भानपुरा पब्लिक स्कूल में बाल मेला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का उत्साहपूर्वक आयोजन
भानपुरा। भानपुरा पब्लिक स्कूल, भानपुरा में 14 नवंबर को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस के अवसर पर बाल दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में बाल मेला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. पी. के. भट्ट, श्रीमती उर्मिला सोजतिया तथा श्रीमती टोनू जैन सोजतिया का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों एवं प्राचार्या श्रीमती मंदा मटाई द्वारा माँ सरस्वती के पूजन से किया गया।
इस वर्ष विद्यालय में मनोरंजन के साथ-साथ विद्यार्थियों की रचनात्मकता को प्रदर्शित करने हेतु विज्ञान प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। इसमें कक्षा चौथी से लेकर बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न वैज्ञानिक परियोजनाओं और मॉडलों के माध्यम से अपने वैज्ञानिक दृष्टिकोण का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी में सौरमंडल, एसबीआई बैंक, सेक्टर का इकोनॉमिक मॉडल, बायो गैस जलवायु परिवर्तन,इलेक्ट्रॉनिक कार तथा संसद भवन (Parliament House) जैसे मॉडल मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे।
आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी में एल.के.जी. के छात्र लक्की रुद्रवाल ने भानपुरा पब्लिक स्कूल का सुंदर मॉडल बनाकर सभी का ध्यान आकर्षित किया।
विज्ञान प्रदर्शनी के उपरांत बच्चों के मनोरंजन के लिए बाल मेले का आयोजन किया गया, जिसमें छोटे-छोटे बच्चों द्वारा नृत्य एवं फैशन शो प्रस्तुत किए गए। मेले में ‘मोटू पतलू’ का विशेष नृत्य कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। बच्चों के मनोरंजन के लिए ट्रैंपोलिन की भी व्यवस्था की गई थी। विद्यार्थियों ने पानी पतासे, फ्रूट सलाद, पाव भाजी, मोमोज आदि व्यंजनों के फूड स्टॉल्स भी लगाए।
यह कार्यक्रम बच्चों के अधिकारों और सम्मान को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। विद्यार्थियों ने विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से यह दर्शाया कि वे वैज्ञानिक सिद्धांतों को कितनी अच्छी तरह समझते और प्रस्तुत कर सकते हैं। इस आयोजन ने बच्चों में टीमवर्क, सहयोग की भावना, रचनात्मकता, जिज्ञासा तथा व्यवहारिक ज्ञान को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
विज्ञान प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि, रचनात्मक कौशल, और वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करना था, वहीं बाल मेला बच्चों के मनोरंजन और आनंद का केंद्र बना।
यह दिन बच्चों तथा अभिभावकों दोनों के लिए उत्साह और आनंद से भरा रहा। विद्यालय संगठन की प्रमुख श्रीमती टोनू जैन सोजतिया जी ने आने वाली पीढ़ी के पालन-पोषण, सुरक्षा और सम्मान के महत्व का एक सशक्त संदेश दिया।






