भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का सफल आयोजन अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज, हरिद्वार के तत्वावधान दिनाँक 12/11/2024 को किया गया। इस परीक्षा का उद्देश्य छात्रों में भारतीय संस्कृति, जीवन मूल्यों, नैतिकता तथा राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करना है।
इस परीक्षा के अंतर्गत पुरस्कार वितरण समारोह विभिन्न स्तरों पर आयोजित किए जाते हैं। भानपुरा पब्लिक स्कूल भानपुरा के 24 छात्र-छात्राएँ तहसील स्तर पर चयनित हुए।
आज दिनाँक 24/08/2025 को तहसील स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र एवं छात्राओं को मंदसौर जिले में नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मंदा मटाई सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया गया।
इस समारोह में शिक्षाविद, स्थानीय अधिकारी एवं गायत्री परिवार के सदस्य मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस अवसर का प्रमुख उद्देश्य केवल पुरस्कार वितरण तक सीमित न होकर छात्रों शिक्षकों एवं उनके अभिभावकों को भारतीय संस्कृति के महत्व एवं जीवन मूल्यों के प्रति प्रेरित करना भी रहा।






