(ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत भानपुरा पब्लिक स्कूल भानपुरा के छात्र-छात्राओं को विभिन्न पहलुओं के बारे में अवगत करवाया गया)
भानपुरा। थाना भानपुरा के थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश चंद्र डांगी एवं भानपुरा पब्लिक स्कूल,भानपुरा की प्राचार्या श्रीमती मंदा मटाई के निर्देशन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बालक-बालिकाओं को गुड-टच, बैड-टच तथा सेक्सुअल हैरेसमेंट से बचाव के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।बच्चों को अपनी दिनचर्या के बारे में बताते हुए उनके अनुशासन में रहकरअच्छा नागरिक बनने की प्रेरणा प्रदान की ।
कार्यक्रम में पुलिस टीम ने बच्चों को बताया कि विशेष रूप से 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को शादी का झांसा देकर शारीरिक या मानसिक शोषण करना गंभीर दंडनीय अपराध है। किसी भी नाबालिग से धोखे से शादी का वादा करके उसका शोषण करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है।साइबर क्राइमऔर डिजिटल
हेरेसमेन्ट के बारे में उन्होंने प्रावधान बताइए ।साथ में उन्होंने साइबर क्राइम 1930 ,बच्चों पर अपराध पर 1098 ,महिला अपराध पर 1930 ,एम्बुलेंस 108 , पुलिस सेवा 112 नंबर बताकर जन सेवा के बारे में बताया गया ।
निरीक्षक आर.सी. डांगी ने बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार का गलत स्पर्श, छेड़छाड़ या प्रताड़ना को छुपाएँ नहीं, बल्कि तुरंत माता-पिता, शिक्षकों या पुलिस को इसकी जानकारी दें। बच्चों को आत्मरक्षा, सुरक्षा और कानून द्वारा उपलब्ध संरक्षण के बारे में भी बताया गया।
स्कूल संगठन समूह की प्रमुख श्रीमती टोनू जैन सोजातिया ने पुलिस विभाग द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि ऐसे प्रयास बच्चों की सुरक्षा और जागरूकता बढ़ाने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।


